आठ लुटेरे इंजीनियर गिरफ्तार, दो करोड़ का सामान बरामद

मेरठ पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित शॉपरिक्स मॉल के पास से आठ इंजीनियर को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है। इनके पास से रिलायंस के लूटे गए करीब दो करोड़ के माल बरामद किए गए हैं। डकैती डालने के बाद माल को इंजीनियर लुटेरे करोड़ों रुपयों में ऑनलाइन बेच रहे थे। मेरठ आईजी (जोन) सुजीत पांडे ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए गुरुवार को एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आठ इंजीनियरों को दिल्ली रोड स्थित शॉपरिक्स मॉल के पास से गिरफ्तार किया, जिनके पास से 4जी के महंगे उपकरण हैं।

उन्होंने बताया कि अभी बदमाशों के पास से 2 करोड़ के ही उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी शातिर बदमाश आई कार्ड के साथ यूनिट पर जाकर रिलायंस के अधिकारी बनकर जांच करते थे। इस दौरान कर्मचारियों को बांधकर लूट करते थे।

तीन जगह लूट करने के बाद बदमाशों ने पल्लवपुरम में वारदात को अंजाम देने के लिए योजना तैयार कर ली थी। वे ऑनलाइन लूटे हुए उपकरण की बिक्री करते थे। बताया जा रहा है कि कई करोड़ के उपकरण विदेश भी बेचे गए हैं। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।