मायावती पर फिर गरजे स्‍वामी, कहा- विस चुनाव के बाद चौथे नंबर पर होगी बसपा

उत्‍तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने सोमवार को फिर बसपा सुप्रीमों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्‍होने कहा कि यूपी में आगामी विधानसभा से पहले मायावती अकेली रह जाएंगी।

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार मैनपुरी और एटा पहुंचे स्वामी के तेवर मायावती पर काफी आक्रामक थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्‍होने कहा कि बसपा प्रदेश में एक नंबर की पार्टी थी।

हमारे इस्तीफा के बाद यह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। 2017 के चुनाव के बाद मायावती चौथे पायदान पर खड़ी होती दिखाई देगी। उन्‍होने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार होगी।

उन्होंने कहा कि मायावती को सिर्फ पैसा गिनना आता है। वह ना तो कार्यकर्ता का  सम्मान करना जानती है ना ही सरकार बनाना। जो पैसा दे देता है उसी को टिकट दे दिया जाता है।

मंदिर मुद्दे पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि मंदिर मुद्दे पर जो अदालत का निर्णय है वही मान्य होगा। मैनपुरी के अलग अलग स्थानों पर स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार ढंग से स्वागत हुआ।