मैंने कहा था, महिलाएं स्कर्ट पहनें लेकिन छोटे कस्बों में बिना सुरक्षा के ना घूमें: महेश शर्मा

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने विदेशी महिला पर्यटकों से देश में स्कर्ट न पहनने की अपील करने की बात से सोमवार को इंकार किया। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वह टिप्पणी विदेशी महिलाओं के मंदिरों में जाने के संदर्भ में की थी, जहां कुछ निश्चित नियमों का पालन किया जाता है।

शर्मा ने कहा कि उन्हें पहनावे पर किसी को नसीहत देने का अधिकार नहीं है। अपनी बात के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह पर्यटकों को मंदिर जाते वक्त सिर्फ विवेकशील होने का सुझाव देना चाहते थे।

उन्होंने कहा, “मुझे भी दो बेटियां हैं। मैं महिलाओं से कभी यह नहीं कहूंगा कि वे क्या पहनें और क्या न पहनें।”

शर्मा ने रविवार को आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि छोटे कस्बों में विदेशी महिला पर्यटकों को स्कर्ट पहनने से परहेज करना चाहिए और रात में बिना सुरक्षा के घूमने से बचना चाहिए।

इसके बाद पर्यटन उद्योग के नेताओं व महिला कार्यकर्ताओं ने तत्काल उनका विरोध करते हुए कहा कि इस तरह के बयान से देश के बारे में गलत संदेश जाएगा।

आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव के.सी.जैन ने कहा कि शर्मा ने केवल उन सलाहों का जिक्र किया था, जिसे विदेशी पर्यटकों को अवगत कराया जाता है, जैसे- वे भारत में क्या करें और क्या न करें।